जापान का सबसे ताकतवर हथियार यूनिकॉर्न एंटिना सिस्टम मिलेगा भारत को

Indian Navy will get Unicorn antenna system for vessels India Japan big agreement

भारत को जापान से दुनिया का सबसे ताकतवर यूनिकॉर्न एंटिना मिलने जा रहा है। ये कोई साधारण एंटिना नहीं है, इसके जरिए आसानी से भारतीय नौसेना के जहाज दुश्मनों का पता कुछ पल में लगा सकते हैं। इसके अलावा ये बेहतर संचार भी प्रदान करता है।

हाल ही में Unicorn Antenna की खरीद को लेकर भारत और जापान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। ये समझौता मंत्रिस्तरीय 2+2 बैठक की तीसरी मीटिंग के दोैरान हुआ। इस एंटिना का पूरा नाम यूनिफाइड कॉम्पलेक्स रेडियो एंटिना है। आपको बता दें की यूनिकॉर्न और उससे सं​बंधित जो उपकरण हैं उनके लिए समझौता हस्ताक्षर और हस्तांतरण के लिए काम के लिए प्रगति अच्छी हुई है।

अगर बात की जाए इस एंटिना की तो इसे जापान की तीन कंपनियों ने मिलकर बनाया है। और इसका जो मुख्य ठेकेदार है वो एनईसी कॉर्पोरेशन है। अभी की बात की जाए तो यूनिकॉर्न का जो नोरा—50 वेरिएंट है उसे जापान की मोगामी क्लास की फ्रिगेट पर तैनात किया गया है।

यूनिकॉर्न की बात की जाए तो इस स्टेल्थ बनाया गया है, जिसके लिए इसको जहाज के डेक पर लगाने से, पहले लगाए गए कई एरियल एंटीना को एक सपोर्ट कॉलम में डालकर फिट किया जाता है।
इस एंटिना को जहाज की सबसे बेहतर लोकेशन पर लगाया जाता है, जिससे ये बेहतरीन स्टेल्थ क्षमताएं देता है, साथ ही अधिक दूरी तक इसकी जो रेडियो तरंगे हैं वो जा सकती हैं। एक और खास बात इसकी ये है की इसे आसानी से मेंटिनेंस और तैनात किया जा सकता है। मतलब साफ है इसे लगाने का तरीका बहुत आसान है।

अब जानते हैं यूनिकॉर्न एंटिना की विशेषताएं क्या हैं

यूनिकॉर्न एंटिना में एक नेटवर्क होता है जिसे लिंक 16 कहा जाता है। ये वो रणनीतिक डेटा नेटवर्क है जो पश्चिमी और नाटो देशों के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है। इस एंटिना के अंदर एक जबरदस्त एयर नेविगेशन सिस्टम भी मौजूद है। जो किसी भी जहाज से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टरों और जहाज की दिशा का लंबी दूरी से पता लगा सकता है। और बेहद सटीक जानकारी प्रदान करता है।

इसके अलावा इस सिस्टम के साथ IFF एंटिना भी लगाया गया है। जो दुश्मन और ​दोस्त की पहचान कर सकता है जंग के मैदान में। साथ ही साथ इसमें एक UHF/VHF ट्रांसमीटिंग/रीसिविंग एंटेना सिस्टम भी होता है। जो वायरलेस संचार प्रदान करता है। यानि की अगर कम दूरी पर आपको संचार करना है तो इस सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

इसमें एक और सिस्टम होता है वो है ORQ-2B-4 ऑफशोर वायरलेस राउटर। ये राउटर एक प्रकार का वाई—फाई बैंड होता है जिसका काम सोनार के जरिए पहचान करते ही तुरंत सूचना देना होता है।

जापान और भारत की दोस्ती का एक नया युग शुरू हो चुका है। और आप सब जानते हैं दोनो का दुश्मन एक ही है वो है चीन। एैसे में भारत और जापान की रणनीतिक साझेदारी खासकर की डिफेंस क्षेत्र में आगे चलकर चीन को एक करारा जवाब देगी। जापान की तकनीक से दुनिया भी वाकिफ है। और अगर भारत को ये तकनीक मिलती है तो भारत भी देश में इस तरह के जो हथियार सिस्टम है उन्हें बना सकता है।

Read Also

अमेरिका से भारत ने मंगाई 73 हजार Sig-716 Assault Rifles दे​खिए कितनी ताकतवर है

हेलिना एटीजीएम के शुरू होंगे अपयोगकर्ता परीक्षण

Leave a Reply

Read Other Related Articles