जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान की वीरगति





जम्मू—कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना के जवानों ने चार आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। जवाबी मुठभेड़ में सेना के एक जवान का बलिदान हो गया है।साथ बताया गया है की एक जवान जखमी है। जखमी जवान को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दरसल भारतीय सेना को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी खुफिया इनपुट के जरिए मिली थी। और फिर सेना ने एक टीम बनाकर इस इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान घात लगाए बैठ आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया गया है करीबन दो घंटो तक ये मुठभेड़ चलती रही, और फिर सेना और पुलिस के जवानों ने उनका मुकाबला किया और जबरदस्त तरीके से जवाब दिया।

इसके अलावा एक और मुठभेड़ फ्रिसल चिन्नीगाम में हुई। यहां भी सुरक्षा बलों ने जबरदस्त तरीके से सर्च अभियान चलाया। और फिर इसी दौरान दहशतगर्दों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने चारों तरफ से इन दहशतगर्दों घेरा हुआ है।

इस दौरान लांस नायक प्रदीप नैन पैरा कमांडो मोडेरगाम कुलगाम ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए, और 01 आरआर के हवलदार राज कुमार भी फ्रिसल ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए: रिपोर्ट

Leave a Reply

Read Other Related Articles