US B-21 Raider Stealth Bomber की ताकत और क्षमताएं

US B-21 Raider Stealth Bomber

US B-21 Raider sixth generation stealth bomber production Approved by US.

आज आप को पता चलेगा दुनिया के सबसे घातक बी-21 रेडर स्ट्राइक स्टेल्थ बॉम्बर के बारे में। ये परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियारों को ले जा सकता है। बी-21 रेडर में दोहरी क्षमता होगी। आगे चलकर ये अमेरिका की वायुसेना की रीढ़ होगा। और इसमें बी—21 और बी—52 दोनों शामिल होगें। ये उच्च—स्तर वाले खतरे वाले किसी भी वातावरण में काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। बी-21 से अमेरिका की एयर पॉवर में बड़ा जबरदस्त इजाफा होगा।

B-21 Raider की विशेषताएं : General Characteristics

आपको बता दें की अभी तक किसी भी देश के पास एैसा बॉम्बर नहीं है जो पूरी तरह से डिजिटल सिस्टम से लैस हो। बी—21 रेडर इंटरनेट से जुड़ा रहेगा। और राडार की पकड़ में भी नहीं आएगा।

इस बॉम्बर में लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता के लिए कई विशेषताएं होंगी, जैसे निगरानी, टोही, इंटेलिजेंस, संचार, इलेक्ट्रॉनिक अटैक आदि क्षमताएं। साथ ही ये परमाणु सक्षम भी होगा। इसे मानवरहित या मानवयुक्त संचालन को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा, साथ ही ये स्टैंड—स्टैंड-ऑफ और डायरेक्ट—अटैक दोनों कर सकेगा। 

एक और खास चीज जो B-21 को सबसे अलग बनाती है वो है इसका ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर डिजाइन। जिससे ​जोखिम को कम भी किया जा सकता है और भविष्य में इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। ताकी किसी भी तरह की उभरती हुई चुनौतियों का ये मुकाबला कर सके।

बी-21 रेडर का नाम डूलिटन रेडर्स के सम्मान में रखा गया है। 2015 में नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन को B-21 इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट का ठेका दिया। और इस प्रोग्राम में उनके भागीदार प्रैट एंड व्हिटनी, जैनिकी इंडस्ट्रीज, कोलिन्स एयरोस्पेस, जीकेएन एयरोस्पेस, बीएई सिस्टम्स और स्पिरिट एयरोसिस्टम्स हैं।

B-21 Raider में प्रैट एंड व्हीटनी का F135-PW-100 इंजन को लगाया गया है, जिसमें बड़े बदलाव भी किए गए हैं। इसकी स्पीड करीबन दो हजार किमी प्रति घंटा होगी। और ये बमवर्षक 60 हजार फीट तक उड़ान भर सकता है। 

बी-21 रेडर की अन्य खासियत: US B-21 Raider Stealth Bomber Features

इसका प्राथमिक काम: स्ट्राइक स्टील्थ बॉम्बर, परमाणु सक्षम होना।

इन्वेंट्री: कम से कम 100 विमान होगें।

लीड कमांड: एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड।

और अब बी-21 रेडर छठी पीढ़ी के स्टील्थ बॉम्बर उत्पादन के लिए अमेरिकी सरकार ने मंजूरी भी दे दी है।

Leave a Reply

Read Other Related Articles