भारत की पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइल का विकास पूरा होने वाला है

DRDO Submarine-Launched Cruise Missile Development Nears Completion

भारत के डीआरडीओ (DRDO) ने एक महत्वपूर्ण काम करते हुए देश में बनने वाली पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल (SLCM) पर जबरदस्त प्रगति पूरी की है। इस
पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का पिछले साल परीक्षण किया गया और फिर बाद में दो और टेस्ट किए गए। और टेस्ट के दौरान ध्यान इसकी बेहतर रेंज के प्रदर्शन पर था।

भारत की ये स्वदेशी SLCM इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। जिससे भारतीय नौसेना दुश्मनों के इलाके में गहराई से हमला कर सकती है। और इससे भारत की आक्रामक क्षमताओं को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। और अब इस स्वदेशी पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल SLCM का अपयोगकर्ता परीक्षण होंगे और फिर इसका उत्पादन किया जाएगा।

इस घातक नई स्वदेशी SLCM की मुख्य विशेषताएं:

लंबी दूरी: पांच सौ किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ ये SLCM दुश्मनों के समुद्र में गहरे लक्ष्यों को तबाह कर सकती है। और इससे भारत की आक्रामक क्षमता बढ़ेगी।

SLCM का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन: इस मिसाइल का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन है और लंबाई 5.6 मीटर है। जिससे इसे आसानी से पनडुब्बियों में लगाया जा सकता है और इससे इसकी बेहतर गतिशीलता भी होगी।

स्टेल्थ क्षमता: इस स्वदेशी SLCM 505 मिलीमीटर का व्यास है जो इसकी स्टेल्थ प्रोफाइल को बढ़ाता है। और ये दुश्मनों के रडार सिस्टम में आसानी से पकड़ में भी नहीं आ पाएगी।

हल्का वजन: इस SLCM का कुल वजन मात्र 975 किलोग्राम जिससे इसमें आसानी से पेलोड रखा जा सकता है।

तेज गति: SLCM की स्पीड हाई है। 0.7 मैक की रफ्तार से टॉरगेट की तरफ बढ़ती है। और तेजी से हमला कर सकती है।

जबरदस्त ​नेविगेशन सिस्टम: ये मिसाइल Precise Navigation सिस्टम का इस्तेमाल करती है जो टर्मिनल फेस में इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) सीकर के साथ जोड़ती है, जो फ्लाइट पाथ के दौरान इसे सटीक टॉरगेट की गारंटी देती है।

बेहतर वारहेड: ये मिसाइल एक एयरबर्स्ट वारहेड और पेनेट्रेटिंग कम्पार्टमेंट बम से लैस है। जो अलग—अलग प्रकार के टारगेट से निपटने में सक्षम है। इसका वारहेड इस मिसाइल को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है।

बेहतर प्रणोदन: आपको बता दें की ये मिसाइल दो—चरणीय प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल करती है जिसमें शुरूआती प्रक्षेपण में एक सॉलिड बूस्टर होता है, बाद में कुशल विश्वसनीय क्रूज उड़ान के लिए एक टर्बोफैन सस्टेनर होता है। इसके साथ ही इसकी पर्याप्त ईंधन क्षमता भी है। इस मिसाइल की अपने मिशन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इसकी पर्याप्त रेंज है।

Leave a Reply

Read Other Related Articles